प्रशासन की देखरेख में संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया

0
493

अवधनामा संवाददाता

एसडीएम-बीडीओ ने की पेट्रोलिंग, किया नामांकन प्रक्रिया का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण

लखीमपुर खीरी – खीरी की सभी 125 साधन सहकारी समितियों में पैक्स निर्वाचन 2023 के लिए आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण नामांकन कराने के लिए निरंतर ड्यूटी के सम्यक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पेट्रोलिंग की। इस दौरान अफसरों ने पूरी नामांकन प्रक्रिया का निरंतर अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान साधन सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा। आयोग से जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को खीरी की सभी साधन सहकारी समितियों में नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। एसडीएम व बीडीओ ने अपने क्षेत्रों में पड़ने वाली साधन सहकारी समितियों का स्थलीय निरीक्षण किया, नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली, मौजूद पुलिस बल को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारियों के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here