Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रत्येक बच्चे का नामांकन और विद्यालय में ठहराव हमारा लक्ष्य -डॉ0 गोरखनाथ...

प्रत्येक बच्चे का नामांकन और विद्यालय में ठहराव हमारा लक्ष्य -डॉ0 गोरखनाथ पटेल

 

अवधनामा संवाददाता

प्राथमिक विद्यालय कादीपुर जगतगंज में निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली
बी0एस0ए0 ने नामांकन कर बच्चों को जोड़ा शिक्षा की मुख्यधारा से
सिरकोनी । सिरकोनी विकासक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कादीपुर जगतगंज में आज स्कूल चलो अभियान रैली,नामांकन मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षा सभी बच्चों का मौलिक अधिकार है और सबको शिक्षित करना हमारी प्राथमिकता । हमे यह तय करना होगा कि कोई भी बच्चा शिक्षित होने से वंचित न होने पाये ।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात उनके द्वारा बच्चों का नामांकन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके की । कार्यक्रम के संयोजक एवम विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश पांडेय द्वारा स्वागत भाषण एवम विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट रखी गई तथा विद्यालय स्टाफ के साथ अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम और मोमेंटो देकर किया गया।
 विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि अच्छे स्कूल की पहचान अच्छे शिक्षक होते है ,आज सरकारी स्कूलों में उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक है । अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की चकाचौंध की बजाय सरकारी स्कूलों पर भरोसा जताये उन्हें बेहतर परिणाम मिलेगा ।
 कार्यक्रम का संचालन SRG अखिलेश सिंह ने किया तथा अतिथियो का स्वागत एवं सम्मान विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में यशवंत सिंह, निशा सिंह, अमित सिंह, लवली सिंह,आराधना सिंह, श्वेता सिंह सहित अन्य शिक्षक एवम गाँव के अभिभावक उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular