अवधनामा संवाददाता
अयोध्या में नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी
अयोध्या। अयोध्या में निकाय चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान के लिए नामांकन की तैयारियां पूरी हो गई है।, 17 अप्रैल यानी कल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। जो, 24 अप्रैल तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच वापसी व प्रतीक आवंटन के बाद 11 मई को मतदान होगा। यह जानकारी रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी है।जिलाधिकारी ने बताया कि 13 मई को मतगणना होगी। राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा, जहां ईवीएम व मत पेटियां रखी जाएगी। राजकीय इंटर कॉलेज में नगर निगम व गोसाईगंज नगर पंचायत की मतगणना होगी। नगर पंचायतों की संबंधित स्कूलों में मतगणना होगी। अयोध्या जनपद में एक नगर निगम, एक नगर पालिका व 6 नगर पंचायत के कुल 169 वार्ड, 169 मतदान केंद्र और 467 मतदान स्थल बनाए गए है। जनपद में 54 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, 20 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र है।
नगर निगम में ईवीएम व नगर पालिका नगर पंचायतों में मतपत्रों से होगा मतदान
जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या नगर निगम में 60 वार्ड है। नगर निगम में ईवीएम व नगर पालिका नगर पंचायतों में मतपत्रों से मतदान होगा। निकाय चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। अलग-अलग निकाय के लिए नामांकन स्थल भी अलग बनाए गए हैं, ताकि एक स्थान पर ज्यादा भीड़ न हो। नामांकन स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था होगा। जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।नामांकन से लेकर चुनाव तक के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं। जिले में आठ सुपर जोनल और डेढ़ दर्जन जोनल तथा दो दर्जन से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम वित्त एवं राजस्व कोर्ट में महापौर पद का नामांकन होगा। यहां शनिवार से ही बैरीकेटिंग लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा सदर तहसील, सोहावल, बीकापुर, रुदौली, मिल्कीपुर तहसील में भी नामांकन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैरीकेटिंग कराई जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि नामांकन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सुपर जोनल, जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है।
नामांकन की प्रक्रिया 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी। जनपद में 11 मई को मतदान होगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट भूमि अध्याप्ति प्रभाकांत अवस्थी, एसडीएम सदर, एसडीएम बीकापुर, एसडीएम सोहावल, एसडीएम मिल्कीपुर, एसडीएम रुदौली को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। नगर निगम क्षेत्र में 10 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 49 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। नामांकन करने के समय प्रत्याशी सहित चार लोग नामांकन कक्ष में दाखिल हो सकेंगे। एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अमित सिंह ने बताया कि नामांकन के समय प्रत्याशी, एक प्रस्तावक, एक प्रतिनिधि व एक अन्य सहयोगी सहित कुल पांच लोगों को नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति होगी।