प्रबुद्ध ब्राह्मण वर्ग की बैठक सम्पन्न

0
18

ललितपुर। सोमवार को श्रीसिद्धपीठ सिद्धन मंदिर धाम में प्रबुद्ध जीवी ब्राह्मण वर्ग की एक बैठक अजय रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विगत काफी समय से प्रबुद्ध वर्ग की कोई भी बैठक न होने की संबंध में चिंता व्यक्त की गई एवं सभी को संगठित एवं सक्रिय करने और सर्व ब्राह्मणों की समस्याओं के निराकरण हेतु एक और बैठक अति शीघ्र ही आयोजित किए जाने के संबंध में विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। बैठक के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में सभी विप्रजनों द्वारा विधिवत भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया। इस दौरान शिव नारायण नायक, तिलकराम कौशिक, राजाराम तिवारी, दिनेश दुबे, सत्यनारायण दद्दा, जयकुमार तिवारी, सुरेश चतुर्वेदी, बृजमोहन संज्ञा, संतोष, अजय नायक, नीरज तिवारी, जगदीश, शोभाराम कौशिक, प्रदीप मिश्रा, जमुना रावत, शर्माजी बैरवारा, लल्लू, अशोक पटैरिया, हरनारायण तिवारी, संतोष तिवारी, धर्मेंद्र पाठक, पप्पू पटैरिया, रोहित चतुर्वेदी, शिवांग लिटौरिया, पंकज तिवारी, नरेंद्र पुरोहित, वासुदेव, संजय, संतोष, राजू सोनी, गोपीलाल डोडवानी, नवीनभाई पटेल आदि उपस्थित रहे। संचालन बृजमोहन संज्ञा ने व आभार सुरेश चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here