अलोक अग्रवाल (अवधनामा संवाददाता)
सहारनपुर। (Sahranpur) जन चेतना मिशन सहारनपुर, द्वारा भाईचारे के प्रतीक होली के पावन पर्व पर पैरामाउंट क्लब में ‘छल्के रंग वे,नच्चे अंग वे’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष सतन्देर आहुजा ने जनचेतना संकल्प के उच्चारण से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन गुलशन नागपाल एवं अध्यक्ष सतन्देर आहुजा ने कहा कि होली का का त्योहार तभी सार्थक माना जाएगा जब अपने दिलों में छाई नफरत को दहन करेंगे और तो रंगों को खुशियों के प्रतीक के रूप में एक दूसरे को बाटेंगें।
कार्यक्रम में जअ स्टार आस्था शर्मा, अतिथि के रुप में पधारे आयकर अधिकारी शेर सिंह राणा,पूर्व अध्यक्ष रवि बब्बर, राजीव धरिया द्वारा गीतों की प्रस्तुति ने लोगों का अत्यंत मन मोहा। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती चंचल एवं ठाकुर प्रताप सिंह पुंडीर और संस्था संयोजक श्रीमती हरजोत और सरदार गोविन्दर सिंह ने होली के कार्यक्रम को अत्यंत मनोरंजक बनाने के लिए परंपरागत खेलो जैसे महिलाओं द्वारा रस्सी कूद रिंग रिंग निशाना ताश लूडो, सांप सीढ़ी, लुकन-छुपन, इत्यादि के माध्यम से फुर्सत के पलों का सदुपयोग करने का मौका दिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने परंपरागत खेलों के मध्यम से और पुरुष सदस्यों ने स्विमिंग पूल में स्विमिंग का खूब आनंद उठाया। होली उत्सव में शेर सिंह राणा,राजीव ठाकुर, चंद्रशेखर अरोड़ा, डॉ जेपी सिंह विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शीतल टंडन, राजीव अगरवाल, राजेश मेहता, सुनील मखीजा, शिव चंद्र गुलाटी, हरजीत सिंह, हरीश डांग, केके गर्ग, कमल शर्मा, मुकेश सेठ, राजीव सैनी, हरविंदर सिंह ग्रोवर, वीरेंद्र भारती, नरेश कुमार, राजीव धरिया, रमन चावला, रवि जुनेजा, सँजय अरोरा, विजय भाटिया, विकास खर्बंदा, सहित सभी सदस्य परिवार सहित उपस्तिथ रहे।