अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। सरदार पटेल अम्बेड़कर बालिका इण्टर कॉलेज खितवांस की स्थापना के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रजत जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विद्यालय को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकमानायें व बधाई दी। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि अतीत में इसे अपना ही विद्यालय मानकर इसकी हर प्रकार की मदद की गयी। जरूरत पडऩे पर इसे मुंह मांगी विधायक निधि दी गयी और इसका विकास कराया गया। तथा वायदा है कि भविष्य में भी जब, जहां, जिस सहयोग की जरूरत पड़े विद्यालय परिवार के लिए अपने द्वार हमेशा खुले हैं। इसकी प्रगति की राह कभी अवरूद्ध नहीं होना चाहिए। वहीं समारोह अध्यक्ष प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने घोषणा की कि ललितपुर जिले में शीघ्र ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जायेगा। ताकि यह पिछड़ा जनपद अब और लम्बे समय तक इंजीनियरिंग शिक्षा से वंचित न रहे। यह मांग जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण द्वारा प्रबल तरीके से रखी गयी। इस पर जल शक्ति मंत्री ने भी प्रबल संस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय को गत 25 वर्षों की स्मृतियों को संजोये एक भव्य रजत जयन्ती समारोह स्मारिका का विमोचन भी संपन्न हुआ। मेधावियों के सम्मान के क्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र सुनील कुमार निरंजन को आई.आई.टी. करने के बाद कुशल इंजीनियर बनने के लिए तथा वर्तमान छात्रों में वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा टॉपर कु.शालिनी राय तथा इंटर मीडिएट परीक्षा टॉपर छात्र हार्दिक परमार को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित चार क्षेत्रीय विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें वंचित समाज की समाजसेवी महिला सुषमा भगवानदास साध को अन्नपूर्णा भोजनशाला में 17.20 लाख रुपये की लागत से एक भव्य हॉल बनवाने के लिए तो एक पांव से विकलांग हरचरन नरवरिया जखौरा को दिन रात समाज सेवा में जुटे रहने के लिए, संतोष पटेल मिर्चवारा को 2003 में जनपद में मृत्युभोज के स्थान पर सबसे पहली श्रद्धांजलि सभा करने एवं अन्नपूर्णा सेवा संघ के अमित प्रिय जैन को एक हजार लोगों को निशुल्क भोजन कराने पर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री मनोहरलाल ने विद्यालय के सम्यक विकास के लिए प्रबंध तंत्र की प्रशंसा की। सांसद अनुराग शर्मा ने आह्वान किया कि बुन्देलखण्ड को शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कार्य की आवश्यकता है। एमएलसी रमा निरंजन ने विद्यालय की बेटियों व मातृशक्ति का आह्वान किया कि वह रूढिय़ों व कुप्रथाओं के खिलाफ लड़ते हुये अपने क्षेत्र कजी दूसरी रानी झांसी बने। विधायक रामरतन कुशवाहा ने विद्यालय परिवार की शिक्षा के क्षेत्र में प्रदर्शित निष्ठा, लगन व ईमानदारी सेवाओं की मुक्त कंठ से सराहना की। एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी.निरंजन ने विद्यालय के संस्थापक डा.पूरन सिंह निरंजन व उनकी टीम की सराहना करते हुये कहा कि उनके ऋण से यह क्षेत्र कभी उऋण नहीं हो सकेगा। अंत में पाली, जाखलौन, मिर्चवारा में एम.एस.डी. ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक विजय सिंह निरंजन ने जिले की शैक्षिक क्रान्ति के लिए डा.पूरन सिंह निरंजन को तथा वैचारिक क्रान्ति के लिए पूर्व प्राचार्य प्रो.भगवत नारायण शर्मा को अलग-अलग स्वर्ण मुकुट पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के संस्थापक डा.पूरन सिंह निरंजन ने किया।