सोनभद्र/ब्यूरो: चोपन-गढ़वा रेल रूट पर दुद्धी रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह अप लाइन पर पी के सी आई रेनुकूट जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। पूर्वी होम के पास दो इंजन के साथ एक वैगन बेपटरी होने से रेल मार्ग पर परिचालन ठप हो गया। संयोग रहा कि मालगाड़ी की गति धीमी थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना पर रेनुकूट, चोपन और गढ़वा से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
नमक लेकर जा रही 58 वैगन की मालगाड़ी गढ़वा रोड से रेनुकूट के लिए निकली। सुबह 5.55 बजे दुद्धी नगर स्टेशन के पूर्वी होम पर पहुंचने पर दो इंजन के साथ पहली बोगी पटरी से उतर गई। और जोरदार धड़ाम की आवाज के साथ पटरी से लगी क्लेम को तोड़ती हुई बेपटरी हो गई, आसपास के लोग किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर दौड़े पहुंचे, ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा होते होते बच गया। रेलवे कर्मियों ने आसपास के लोगों को हटाया l
चालक और गार्ड डिरेल इंजन से नीचे की स्थिति देखकर अवाक हो गए। घटना की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दिया। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि स्टेशन के पूर्वी होम में मालगाड़ी डिरेल होने से ट्रैक का संचालन बाधित हो गया था।
मेराल से इंजन मंगाकर 58 वैगन के मालगाड़ी को महुअरिया स्टेशन पर खड़ा करा दिया गया है। फिलहाल रेल मार्ग को सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है। डिरेल पटरी को दुरुस्त करने में करीब पांच से छह घंटे लग सकता है। कार्य तेजी से किया जा रहा है। मौके पर एडीआरएम, एवं राकेश सिंह चोपन व रेलवे के उच्च अधिकारी व रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंच ट्रैक को युद्ध स्तर पर ठीक करने पर लगे रहे l