ऊर्जा संरक्षण शपथ के साथ हिण्डाल्को में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ

0
203

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट।  हिण्डाल्को में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को तथा रेणुकूट वासियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिनांक 8 से 14 दिसम्बर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशासनिक भवन लान में संस्थान के मुखिया एन. नागेश के निर्देशन में संस्थान के एनर्जी सेल द्वारा उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऊर्जा शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में पूरे सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे विद्यालयों में बच्चों के लिए ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित पेन्टिंग प्रतियोगिता, कर्मचारियों एवं गृहणियों के लिए ऊर्जा संरक्षण आधारित क्विज़ प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा प्लांट में विभिन्न स्थानों पर एनर्जी अवेयरनेस पेपटाक आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। रिडक्शन प्लांट के हेड जे.पी. नायक ने ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला और इसके संरक्षण के प्रति सभी को जागरुक होने की बात कही। अल्युमिना प्लांट हेड एन.एन. राय ने ऊर्जा संरक्षण सम्बन्धित स्लोगन की तख्ती लगी रंग-बिरंगे गुब्बारों का गुच्छा उड़ा कर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरे सप्ताह चलने वाले ऊर्जा संरक्षण सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों व प्लांटों से बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here