Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeMarqueeएनटीपीसी सिंगरौली में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ

एनटीपीसी सिंगरौली में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ

अवधनामा संवाददाता

 

सोनभद्र/शक्तिनगर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के तहत ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा किया गया।इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली टाउनशिप में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस ऊर्जा संरक्षण जागरूकता रैली में एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल, अंबेडकर स्कूल, केंद्रीय विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा भारी संख्या में प्रतिभागिता की गई ।
इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण को हमें निरंतर अपने जीवन में अपनाना है क्योंकि ऊर्जा संरक्षण ही ऊर्जा उत्पादन है एवं हमें अन्य लोगों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित भी करते रहना है। बसुराज ने ऊर्जा संरक्षण के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं उन्हें जनहित में ऊर्जा सैनिक के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत स्कूली विध्यार्थियों,महिलाओं, कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसेपेंटिंग, निबंध, कहानी लेखन, भाषण, प्रश्नोत्तरी, ऊर्जा संरक्षण व्याख्यान का आयोजनकिया गया जा रहा है ।
इस अवसर पर एस के गुजरानिया महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ए. के. सिंह महाप्रबंधक(प्रचालन), अमरीक सिंह भोगल महाप्रबंधक (अनुरक्षण), विभास घटक महाप्रबंधक(एफ जी डी), डा. एस. के. खरे महाप्रबंधक (चिकित्सा), जोसेफ बास्टियन महाप्रबंधक (ए डी एम), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), बी के सिकदर विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, सहित यूनियन एवं एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण सम्मिलित रहे। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन ऊर्जा एवं दक्षता समूह, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular