ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत गृहणियों के लिए ऊर्जा संरक्षण क्विज़ का हुआ आयोजन

0
119

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, रेणुकूट में इण्डस्ट्रीयल इन्जीनियरिंग एवं टेक्निकल सर्विसेज़ विभाग द्वारा मनाये जा रहे ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत गृहणियों के लिए ऊर्जा संरक्षण क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब हिण्डाल्को के हॉल में आयोजित हुए क्विज़ प्रतियोगिता में हिण्डाल्को में कार्यरत कर्मचारियों की धर्मपत्नीयों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही लगभग 60 गृहणियों से घरों में उपयोग होने वाले गैस, बिजली, इंडक्शन चूल्हा, गैस सिलेण्डर, वाहन ईंधन, एल.ई.डी. लाईट आदि के उपयोग के दौरान ऊर्जा संरक्षण हेतु अपनाई जाने वाली क्रिया-कलापों से सम्बन्धित कई रोचक प्रश्न पूछे गए। विजेता गृहणियों को इन्जीनियरिंग एवं टेक्निकल सर्विसेज़ विभाग के विभागाध्यक्ष संजीव गुप्ता एवं श्रीमती राजश्री वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ-साथ सभी प्रतिभागी गृहणियों को एल.ई.डी. बल्ब भी प्रदान कर ऊर्जा संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिण्डाल्को एनर्जी सेल के राजीव सिंह ने किया। कार्यक्रम में रजनीश सिंह, अनुज मौर्या, राजेश सिंह इण्डोलिया, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here