अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन पुस्तकालय सभागार प्रशासन भवन में किया गया। इस अवसर पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली एवं सभी महाप्रबंधनगंण द्वारा सभी विजेताओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध लेखन, पोस्टर पेंटिंग, ड्राइंग प्रतियोगिता, भाषण, रैली, में भाग लेने हेतु उपहार एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
राजीव अकोटकर ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण को हमें निरंतर अपने जीवन में अपनाना है क्योंकि ऊर्जा संरक्षण ही ऊर्जा उत्पादन है एवं हमें अन्य लोगों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित भी करते रहना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं उन्हें जनहित में ऊर्जा संरक्षण हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
एनटीपीसी सिंगरौली में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर विभिन्न ऊर्जा संरक्षण संबंधित प्रतियोगिताओं को छात्रों, गृहिणी, सीआईएसएफ, कर्मचारी वर्ग आदि हेतु आयोजित किया गया था।
ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में लगभग 1300 भागीदारी दर्ज की गई।
इस अवसर पर सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), यूनियन एवं एसोशिएशन समारोह के दौरान उपस्थित रहें।