दुश्मनाने इस्लाम की साज़िश हुई नाकाम- आयतुल्लाह सीस्तानी की हत्या करने वाली आतंकी टीम हुई गिरफ्तार

0
220

इराक़ मे जारी अमेरिका सऊदी प्रायोजित विरोध प्रदर्शन के बीच दाइश की पराजय मे सबसे प्रभावशाली भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ धर्म गुर आयतुल्लाह सीस्तानी की हत्या की साजिश का पर्दाफाश करते हुए अलमयादीन ने नजफ शहर के गवर्नर के हवाले
से खबर दी है कि इराकी सुरक्षा बलों ने एक टीम को गिरफ्तार किया है।


रिपोर्ट के अनुसार साम्राज्यवादी शक्तियों की इराक मे नाकामी के बाद ब्रिटिश सऊदी और अमेरिका प्रायोजित छिटपुट विरोध प्रदर्शनों के बीच एक टीम आयतुल्लाह सीस्तानी की हत्या के उद्देश्य से पुराने नजफ मे दाखिल हो चुकी थी जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते गिरफ्तार कर आतंकवादियों के उद्देश्यों पर पानी फेर दिया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here