सपाइयों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर रखी मांग
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद : कैराना विधायक नाहिद हसन और उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्रवाई को लेकर सपाइयों में रोष है। इसी को लेकर सपाइयों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज दोनों नेताओं पर लगी गैंगस्टर एक्ट को खत्म करने की मांग की।
मंगलवार को सपा के पूर्व जिला महामंत्री सिकंदर अली के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम की गैरमौजूदगी में उनके स्टेनो को ज्ञापन दिया। कहा गया कि भाजपा सरकार विपक्षी दलों के नेताओं का उत्पीडऩ कर रही है। सपाइयों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। ज्ञापन में नाहिद व तबस्सुम समेत 40 लोगों पर लगी गैंगेस्टर एक्ट को खत्म करने की मांग की। साथ ही कहा कि यदि निर्दोष लोगों को परेशान किया गया तो सपाई आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में चौ. अजहर, हुसनैन गौड, अबु नासिर गौड, रोहित शर्मा, सलमान कुरैशी, असद अंसारी, फारुख अली, मोहम्मद खलील आदि शामिल थे।
नाहिद व तबस्सुम पर लगी गैंगस्टर एक्ट को खत्म किया जाए
Also read