अवधनामा संवाददाता
बूढ़नपुर आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के लहरपार गांव में नायब तहसीलदार श्री राम के नेतृत्व में आज दोपहर 2 बजे के बाद गांव की पोखरी से अवैध कब्जा हटवाया गया बता दे कि ग्राम सभा के बीचो-बीच पोखरी है जिसपर अवैध रूप से कब्जा किया गया है।लगभग पोखरी का क्षेत्र फल एक बीघा के करीब है जिस पर गांव के ही कुछ लोगों का आंशिक रूप से कब्जा है जो अनजाने में कब्जा किया गया है।लोगो का कहना है हमारे बाप दादा के समय से आबादी से सटी पोखरा होने के कारण इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं थी । जिसकी शिकायत गांव के ही दुर्गा प्रसाद सिंह पुत्र रामाश्रय सिंह द्वारा किया ।उनके शिकायत पर जिला अधिकारी के आदेश पर आज गांव की पोखरी से अवैध कब्जा हटवाया गया। राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आंशिक रूप से कुछ लोगों द्वारा पोखरी पर कब्जा किया गया है नायब तहसीलदार श्री राम और राजस्व टीम वा कप्तानगंज थाना प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य मय हमराही सहित पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहें वही शिकायतकर्ता दुर्गाप्रसाद सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश के बावजूद भी अभी भी पोखरी से कब्जा नहीं हटाया गया।नायब तहसीलदार श्री राम ने बताया की जे सी बी से पोखरी कब्जा हटवाया गया।
आज बारिश अधिक होने के कारण सब कब्ज़ा नहीं हटाया जा सका सब जगह जे सी बी नहीं पहुंचपाई जिसके कारण सब कब्ज़ा नहीं हट सका।सभी लोगो को आदेशित किया गया है कि जो लोग कब्ज़ा पोखरी पर किए वे शीघ्र ही हटा ले अन्यथा उनके खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।