39 दुकानों से अतिक्रमण हटाया और 9 दुकानदारों पर किया जुर्माना

0
70

 

अवधनामा संवाददाता

मंडी समिति रोड पर निगम और प्रशासन का अतिक्रमण रोधी अभियान

सहारनपुर। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर निगम ने आज मंडी समिति रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाते हुए अनेक दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटवाया और सांकेतिक जुर्माना भी किया। प्रशासन की ओर से एनाउंस कर दुकानदारों से स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने की अपील भी की गयी।
प्रदेश सरकार के अतिक्रमण हटाने सम्बंधी आदेशों के अनुपालन में सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी और अपर नगरायुक्त राजेश यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा बुधवार को मंडी समिति रोड पर दर्पण सिनेमा से चिलकाना रोड पुलिस चौकी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अधिकांश दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया गया था। करीब 39 दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया और नौ दुकानों पर सांकेतिक रुप से 5700 रुपये का जुर्माना भी किया गया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि उनके द्वारा दोबार अतिक्रमण पाया गया तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा।
अतिक्रमण हटाने के दौरान अनेक दुकानदारों को समझाया भी गया और अधिकारियों द्वारा एनाउंस कर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील भी की गयी। कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अजेन्द्र, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, सफाई निरीक्षक आनंद कुमार, महेश राणा के अलावा प्रवर्तन दल के प्यार सिंह, हेमराज, शिवकुमार, विक्रम, पवन, प्रदीप, जगपाल, नवाबुद्दीन, प्रवीण व रणदीप और थाना मंडी व थाना कुतुबशेर का पुलिस बल भी साथ रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here