अवधनामा संवाददाता
खड्डा, कुशीनगर। थाना नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत नेबुआ रायगंज से जटहा बाजार जाने वाली पिचमार्गो की पटरियों पर अतिक्रमण ही अतिक्रमण है। जिसके वजह से यात्री दुर्घटना के शिकार हो रहे है और राहगीरों को जहां आने जाने तथा साइड लेमे में काफी परेशानी हो रही है। राहगीरों ने विभाग के कर्मचारियों से लेकर थाने के जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट करा पटरियों से कब्जा खाली कराने की मांग की है।
बताते चले कि नेबुआ रायगंज से जटहा बाजार जाने वाली एक ऐसी एकलौती सिंगल मार्ग है। जिसपर हजारों राहगीरों का रात व दिन आना जाना लगा रहता है। उसी सड़कों की पटरियों पर लोग कूड़ा करकट तो कही व्यवसायियों ने कब्जे करके मार्ग को सकरी बनाये हुये है। जब कि इस मार्ग पर सुबह के समय में क्षेत्र के सैकडों विद्यालय के विद्यार्थी अपनी साइकिल तथा पैदल पढ़ने के लिये जाते आते रहते है। हजारों की संख्या में अन्य गाड़ियां भी आती जाती रहती है। वर्तमान में गन्ना लदी ट्रक व ट्रॉला से राहगीरों का मुशीबत और बना हुआ है। इन गाड़ियों के नजदीक आगमन से यात्रियों का शरीर डर के मारे सिहरन सा होने लगता है। विधार्थी सोचने पर मजबूर हो जा रहे है कि किधर साइड लें। ऐसे करते लम्बी दुरी तय करने के बाद भी साइड नही मिल पा रहा है। कितने यात्री तो साइड नही मिलने पर गिर कर चोटिल भी हो जा रहे है। फिर भी पी डब्लू डी के कर्मचारी हो या थाने के जिम्मेदार सभी के सभी मूकदर्शक बने तमासा देख रहे है। सड़क के पटरियों को खाली नही करा पा रहे है। वे शायद बड़ी घटनाओं की इन्तेजारी में है। साइकिल से स्कूल जाने वाले बच्चों ने कुछ खास जगहों को बताया कि देवगाँव चौराहे पर आटा चक्की की मशीनें लगे हुये है। पटरियों पर ही तौल करने की काँटा लगा हुआ है। वहां तो बिल्कुल ही साइड नही मिलता है। खपरदिखा तो कूड़ा करकट से पटरियां पटी हुई है। राहगीर विभाग के जिम्मेदारों को ध्यान आकृष्ट करा मार्ग के पटरियों को कब्जे से खाली कराने की मांग की है।