देहरादून रोड़ पर ढाबों-खोखो का हटाया अतिक्रमण, जुर्माना भी किया

0
101

अवधनामा संवाददाता

गंदगी फैलाने वाले पांच दुकानदारों पर भी लगाया जुर्माना

सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को देहरादून रोड पर पुलिस बल साथ लेकर अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया और आधा घंटाघर के निकट अनेक दुकानों से अतिक्रमण हटाने के अलावा दुकानों पर जुर्माना भी लगाया। एक दुकानदार का सामान जब्त किया गया और गंदगी फैलाने वाले पांच दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया गया।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर सोमवार को प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने देहरादून चौक से घंटाघर तक अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया। अतिक्रमण रोधी दस्ता जेसीबी लेकर देहरादून चौक पहुंचा तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अनेक दुकानदारों ने आनन फानन में सड़क पर रखा अपना सामान दुकान के भीतर फेंककर अपने आपको कार्रवाई से बचाया। घंटाघर के निकट मस्जिद के पास ढाबे और खोखों सहित आधा दर्जन दुकानों का अतिक्रमण हटाया और सड़क पर फैला कर रखा गया एक दुकानदार का सामान जब्त कर निगम लाया गया। एक दुकानदार पर अतिक्रमण के लिए एक हजार रुपये का जुर्माना जबकि पांच दुकानदारों पर गंदगी फैलाने के लिए सौ-सौ रुपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान सड़क पर खड़ा एक क्षतिग्रस्त बिजली का पोल भी हटाया गया।
इस दौरान कर्नल नेगी ने दुकानदारों को समझाया कि निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी इसलिए वे अपना सामान दुकान के भीतर रखने की आदत बना लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जायेगा और सामान भी जब्त किया जायेगा। कार्रवाई के दौरान सब इंस्पैक्टर गजेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार, सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार के अलावा प्रवर्तन दल के नरेश चंद, हेमराज, शिवकुमार, पवन, विक्रम, प्रवीण व जगपाल आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here