खिलाडिय़ों की आर्थिक मदद कर किया प्रोत्साहित

0
134

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जमील सर स्पोर्ट्स अकैडमी में माह जनवरी 22 से जून 22 तक के लिए 6 माह का बैडमिंटन खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण कैंप चलाया जा रहा है। इस कैंप में जनवरी से लेकर मार्च तक उज्जैन प्रतिभाओं ने प्रशिक्षण लिया उन बच्चों की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई, जिसमें बालक बालिकाओं ने अच्छे खेल के प्रदर्शन किए। प्रशिक्षण अवधि के दौरान समय-समय पर खुर्शीद आलम ठेकेदार सदनशाह ललितपुर ने आकर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और उन्हें समापन के समय आगे और कठिन परिश्रम करने के लिए उनकी आर्थिक मदद भी की। बालक वर्ग में रोहित सोनी, इब्राहिम खान, शान उल्लाह और बालिका वर्ग में नैंसी, स्नेहा, श्रद्धा, मुस्कान, आयानी, महक, अर्शी, एंजेल सुरभि पटेल को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित गया। इस दौरान नासिर मीडिया भी मौजूद रहे। एकेडमी संचालक जमील सर द्वारा खुर्शीद आलम का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here