सकरन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़

0
1465

 

अवधनामा संवाददाता

पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल

सकरन/सीतापुर। सकरन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के ईनामी तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल तीनों बदमाशों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सकरन थाना पुलिस गश्त पर थी। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की। बदमाशों को देख उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।,एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि गिरफ्तार तीनों बदमाशो की पहचान रमाकान्त लोनिया निवासी जालिमपुर थाना सकरन, सुनील कुमार निवासी बहगाडीह थाना बिसवां और मनोज गोड़िया निवासी मिश्रपुर थाना मिश्रिख के रूप् में हुई है। यह तीनों बदमाश गैंग बनाकर सीतापुर समेत पड़ोसी जनपदों में भी लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इनकी गिरफ्तारी पर 25 – 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके कब्जे से 25 हजार रुपये की नगदी, सोने चांदी के जेवर, वारदात में प्रयुक्त बाइक और अवैध असलहे और कारतूस को बरामद किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here