अवधनामा संवाददाता
तमकुहीराज, कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी से पहले हफुआ बलिराम मार्ग पर जिन बाबा के स्थान के पास स्वाट टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बीच हुई पशु तस्कर से मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पशु तस्कर घायल हो गया।घायल तस्कर को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज भेजा गया। पुलिस ने कंटेनर ट्रक से प्रतिबंधित चौदह राशि पशुओं को बरामद करने में सफलता हासिल किया है। वहीं पकड़े गए तस्कर और वाहन के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्वाट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला को एक मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर फोरलेन के रास्ते कंटेनर से पशुओं की खेप लेकर बिहार जा रहे है। सूचना के आधार पर तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह, तमकुहीराज थाने के क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और सवाट टीम अपने दल बल के साथ बहादुरपुर के पास घेराबंदी कर दिया। उधर फोरलेन पर पुलिस टीम की घेराबंदी देखकर पशु तस्क नेशनल हाईवे छोड़ कर बहादुरपुर पुलिस चौकी के पीछे जाने वाले मार्ग पर भागने लगे। तस्करों को भागता देख पुलिस भी उनके पीछे लग गयी।अपने नजदीक पुलिस के जवानों को आते देख पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। वहीं जवाबी कार्रवाई में एक पशु तस्कर को पैर में गोली लग गई। पुलिस टीम ने पशु तस्कर के कब्जे से एक कंटेनर संख्या यूपी 14 डीटी 0155 पर लदे चौदह राशी प्रतिबंधित पशुओं को मुक्त कराया। पुलिस ने घायल पशु तस्कर का प्राथमिक उपचार के लिए सीएसची तमकुहीराज भेज दिया। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पडरौना के लिए घायल पशु तस्कर को रेफर कर दिया गया है। जहां ख़तरे से बाहर बताया जा रहा है। पकड़े गए पशु तस्कर ने पुलिस के पूंछ ताछ में अपना नाम गयासुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन साकीम सलेमपुर गंगागंज थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ बताया। पुलिस ने पशु तस्कर के पास से एक कंटेनर पर 14 राशी गौवंश, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक फायरशुदा कारतूस को बरामद किया हैं। पकड़े गए पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने में लगी है।