सीएचसी में बड़े हर्षोल्लास के साथ ईएमटी दिवस मनाया

0
157

अवधनामा संवाददाता

राठ। संचालित 108 एवं 102 एंबुलेंस के समस्त पदाधिकारियों एवं समस्त ईएमटी पायलट द्वारा सीएचसी में बड़े हर्षोल्लास के साथ ईएमटी दिवस मनाया गया।
एम्बुलेन्स टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला प्रभारी कपिल वाष्णेय द्वारा एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुऐ मैडल एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी के साथ एम्बुलेंस के समस्त कर्मचारियों ने निस्वार्थ भाव से आम जनमानस की सेवा करने का संकल्प भी लिया। एम्बुलेंस के जिला प्रभारी कपिल वाष्णेय ने बताया कि जनपद के 108 एवं 102 एम्बुलेंस के स्टाफ हमेशा अपने अच्छे कार्य का परिचय दे रहे है, चाहे वो कोरोना महामारी का समय रहा हो या कावड़ में लाखो लोगो की भीड़ हो हमेशा 108 एवं 102 एंबुलेंस के स्टाफ लोगो की सेवा में लगे रहे है। बताया कि यह सेवा आम जनमानस के लिए बिल्कुल निःशुल्क है । इस दौरान ईएमटी प्रदीप कुमार, इंद्रपाल सिंह, रामपाल, महेश कुमार, शिवप्रकाश, अवध, दीपू मौजूद रहे।
*👉102 एंबुलेंस आप किस समय बुला सकते है* :
1- गर्भवती महिला को घर से सरकारी अस्पताल लाने व वापस घर तक छोड़ने की सुविधा ।
2- जन्म के बाद जच्चा बच्चा को वापस घर जाना हो।
दो साल तक के शिशु को कोई परेशानी होने पर सरकारी अस्पताल ले जाने व वापस घर छोड़ने के लिए।
3- गर्भवती महिला व दो साल तक के बीमार शिशु को अस्पताल से उच्च अस्पताल ले जाना हो *👉108 एंबुलेंस आप किस समय बुला सकते है*
1- किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर।
2- तेज पेट दर्द होने पर।
दिल का दौरा पड़ने पर।
3- सांस लेने में दिक्कत होने पर।
4- जानवरो के काटने पर।
5- किसी तरह की मारपीट होने पर।
6- कोई भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में।
7- तेज बुखार होने पर।
किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here