रोजगार मिलेगा बेरोजगारी जाएगी : सुशांत केसरवानी    

0
114

 

अवधनामा संवाददाता

विकासनोमुख है उत्तर प्रदेश सरकार का बजट।        

प्रयागराज :   प्रधानमंत्री की 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश बजट के अंतर्गत 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी को प्राप्त करने के लिए पेश बजट का  स्वागत करते हुवे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने  अपना विचार प्रकट करते हुवे अपने बयान में कहा की  बजट विकासोन्मुख है बजट में किसान,नौजवान,महिला, अल्पसंख्यक, व्यापारी ,अधिवक्ता, छात्र, सभी वर्गो का ख्याल रखा गया है प्रयागराज के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी के प्रयास और मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी की प्रयागराज से लगाव की वजह से   प्रयागराज को  1000 करोड़ के करीब अनुदान मिला है जिससे प्रयागराज में विकास की गंगा और तेज़ी से बहेगी और यहां के व्यापारियों को रोजगार मिलेगा प्रयागराज,वाराणसी,अयोध्या के विकास पर जोर देकर पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा बजट में पेश मुख्य बिंदु दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1306 करोड़
बनारस और गोरखपुर में भी मेट्रो रेल शुरू होगी,  बनारस और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़,  स्वच्छ भारत मिशन शहरी के लिए 1353 करोड़, कुंभ मेला प्रयागराज के लिए 100 करोड़,  बुंदेलखंड के लिए 500 करोड़, चीनी मिल स्थापना के लिए 380 करोड़ का बजट
प्रयागराज लॉ यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ का बजट,  इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए 705 करोड़ का बजट, जजों के कोर्ट और आवास के लिए 600 करोड़ , कचहरी में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 50 करोड़ है बजट बहुत बढ़िया है व्यापारियों ने बजट का स्वागत किया है .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here