अवधनामा संवाददाता
क्रांति दिवस के अवसर पर वामदलों ने किया प्रदर्शन
जनहित के मुद्दों पर राष्ट्रपति को भेजा 14 सूत्रीय ज्ञापन
सीतापुर (Sitapur) क्रांति दिवस के अवसर पर वाम दलों ने जनहित के विभिन्न मुद्दों पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी नीरज अग्निहोत्री को सौंपा| इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक एम सलाहुद्दीन ने कहा कि केंद्र सरकार को कॉर्पोरेट हितों के आगे जनहित के कामों को नज़रअंदाज़ करना बंद करना होगा| महीनों से चल रहे किसान आन्दोलन की मांगें अपनी हठधर्मिता के आगे सरकार सुनने को तैयार नहीं है| ये भारत जैसे लोकतान्त्रिक देश के लिए अत्यंत चिंतापूर्ण स्थिति है| महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिससे जनता लगातार महंगे होते पेट्रोल-डीजल और एलपीजी से परेशान है| सरकार को तुरंत ही इन समस्याओं पर ध्यान देते हुए इनका निस्तारण करना चाहिए| रोज़गार के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में संविधान में शामिल किया जाए|
भाकपा माले के अर्जुन लाल ने कहा कि मजदूर विरोधी श्रम कानूनों और बिजली संशोधन विधेयक को फ़ौरन रद्द करके आम जनता के हित वाले कानून लागू करने चाहिए| युवाओं को रोज़गार के अधिकाधिक अवदार प्रदान करते हुए उनकी आजीविका सुनिश्चित की जाए| मनरेगा का बजट बढाकर काम के दिन और पारिश्रमिक बढ़ाया जाए| शहरी रोज़गार गारंटी योजना लागू करें| सभी गैर आयकर भुगतान करने वाले परिवारों को प्रतिमाह 7500 रूपये की सहायता राशि सुनिश्चित की जाए| मुफ्त राशन वितरण योजना की समयसीमा बढाई जाए|
इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक एम सलाहुद्दीन, भाकपा माले प्रभारी अर्जुन लाल, गया प्रसाद, एड० अवनीश त्रिवेदी, सोना लाल, अनिल कुमार, सिराज अहमद, प्रताप गुप्ता, वहाजुद्दीन, शावेज़ खान, संजीव मिश्र पूनम, मो० कैफ, रेहान अंसारी, ज़हुरुद्दीन सहित दर्जनों लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|