अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश लखनऊ के आवाहन पर जनपद मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर मांगे पूरी करने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान जनपद के समस्त विकास खंड से आए रोजगार सेवक ने प्रतिभाग किया।
ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समितिउत्तर प्रदेश के आवाहन पर मुख्यमंत्री वादा निभाओ का मांग पत्र ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन भेज दिया है।
रोजगार सेवकों ने अपने आठ सूत्रीय मांग पत्र में मांग की है कि चार अक्टूबर 2021 को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में आयोजित प्रंतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा।ग्राम रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गई घोषणाओं पर शासनादेश जारी किया जाय जिसमे जाब चार्ट में अन्य कार्य जोड़ना,रोजगार सेवकों के सेवा समाप्ति से पूर्व मनरेगा उपा युक्त की सहमति एच आर पालिशी लागू करना इत्यादि।
हिमांचल,मध्यप्रदेश, राजस्थान की तरह मानदेय बढ़ोत्तरी की जाए।
ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती में पचास प्रतिशत का कोटा रोजगार सेवकों को दिय जाए।
ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्रामपंचायत के साथ साथ रिक्त ग्राम पंचायत में कार्य लिया जाए तथा मनरेगा की यूजर आई डी पासवर्ड सिर्फ रोजगार सेवकों को दिया जाए।
कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना में मौत होने पर उसके आश्रित को समायोजित किया जाए।
ई पी एफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मियों के यू ए एन खाते में भेज दिया जाए।
ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।तथा पद नाम ग्राम विकास सहायक किया जाए।जब तक ग्राम रोजगार सेवकों का नियमती करण न हो जाए तब तक विभागीय कर्मचारी मानकर मानदेय प्रथक बजट से दिया जाए।
पूर्व वित्तीय वर्षों का एवम वर्तमान का बकाया मानदेय भुगतान कराए जाने की मांग की है।
जनपद के कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा,राठ, गोहांड,सरीला के समस्त रोजगार सेवक कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एक सैकड़ा से अधिक रोजगार सेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कुमार निषाद, रंजीत सिंह, देवेंद्रप्रताप सिंह कुरारा, ब्रजभान सिंह गोहांड, देवेंद्र कुमार मौदहा, साहब लाल सुमेरपुर,महेंद्र सिंह सरीला,हरनाम सिंह मुस्करा,तेजपाल ब्लाक अध्यक्ष राठ सहित सैकड़ों की संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।