Friday, March 7, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiरोजगार सेवकों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

रोजगार सेवकों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज,बाराबंकी। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के आह्वान में रोजगार सेवकों ने गुरुवार को मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र सूरतगंज ब्लॉक की बीडीओ प्रीति वर्मा को सौंपा। आठ सूत्रीय मांग को जल्द पूरा किए जाने के लिए समस्त रोजगार सेवको ने आवाज भी उठाई।आठ सूत्रीय ज्ञापन पर मुख्यमंत्री की घोषणा का स्मरण कराते हुए उसे क्रियान्वयन करने की मांग की। वहीं रिक्त पड़े गांव में भी उनसे काम लेने तथा असामयिक मृत्यु पर ग्राम रोजगार सेवकों के परिवार को समायोजित करने की मांग की गई है। उधर हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश की तरह वेतनमान और मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने, ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती में पचास प्रतिशत का कोटा आरक्षित किया जाए। यूज़र आईडी पासवर्ड सिर्फ रोजगार सेवकों को दिया जाए। ईपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजी जाए। बकाया भुगतान के साथ राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए। मांगों का ज्ञापन अध्यक्ष मंडल अशोक कुमार, सदस्य मंडल डा. शर्मेश शर्मा, देशराज रावत, रिंकी वर्मा, हेमंत सिंह, सुशील कुमार सहित अन्य रोजगार सेवक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular