मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये जिला रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई द्वारा संयुक्त रूप से आज (गुरुवार को) रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आईटीआई रीवा में आयोजित इस रोजगार मेले में डिक्सॉन टेक्नोलॉजी प्रा.लि. नोएडा द्वारा तथा एमआरएफ टायर्स भरूच गुजरात द्वारा की कंपनियों द्वारा युवाओं का विभिन्न पदों के लिए चयन किया जाएगा।
रोजगार उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि आईसेक्ट (ग्रेट गेलियन वेन्चर्स लि., हेटिच इंडिया प्रा.लि. पीथमपुर, शक्ति पम्प इंडिया लि. पीथमपुर, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा.लि. इंदौर, सिगनेट इंड्रस्ट्रीज लि. पीथमपुर, एर्डोइट इंड्रस्ट्रीज इंडिया लि. पीथमपुर, पेरमली बिलेस प्रा.लि. भोपाल), एल एण्ड टी कान्स्ट्रक्सन स्किल्स अहमदाबाद गुजरात, रिलायंस लाइफ इंश्योरेन्स रीवा एवं प्रगतिशील बायोटेक रीवा द्वारा भी युवाओं का विभिन्न पदों के लिए चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवा प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनियों द्वारा युवाओं का विभिन्न पदों में चयन करने के लिए आयु, शैक्षणिक योग्यता तथा वेतनमान अलग-अलग निर्धारित किया गया है। युवक अपने साथ अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर आएं।