रोजगार मेले का आयोजन, 225 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन

0
117

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। प्रदेश की योगी सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को आईटीआई, कौशल विकास और सेवायोजन विभाग के सामूहिक तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़ागांव परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में 225 अभ्यर्थियों का विभिन्न निजी कंपनियों में चयन किया गया। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्राप्त और आईटीआई कर चुके युवा पहुंचे. इस मेले में कुल 693 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से कुल 225 युवाओं को शॉर्टलिस्ट कर नियुक्ति पत्र दिया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मौर्य ने फीता काटने के बाद दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में युवाओं को दक्ष बनाने काम किया जा रहा है। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं के द्वारा बनाये गये समूहों के तैयार उत्पादों के स्टाल का निरीक्षण किया और उनके हुनर की प्रशंसा की।
रोजगार मेले मे एफ आई इंटरप्राइजेज, ओरी फ्लेम, कवाईस कोर प्रा लि, टेक विगो 360 अशोक प्रा लि, इंडियन एकरीलेट प्रा लि, माइकरोटर्नर, सोलर सर्किल पावर प्रोजेक्ट एल एल पी, केयर हेल्थ नर्सिंग प्रा लि, हीरो स्पेयर प्रा लि, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एन्ड आयुर्वेदिक प्रा लि, डी डी एस ग्रुप, के एस मारुति इंटर प्राइजेज, एल एन जे टी सहित 26 कम्पनियो ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले के संयोजक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 10 जनवरी विकास खण्ड रामनगर मे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
इस मौक़े पर आई टी आई प्रिंसपिल आशीष कुमार कौशिक, बनीकोडर आई टी आई प्रिंसपिल सुनील कुमार सिंह, आशीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।04

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here