Monday, August 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurजिला अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का...

जिला अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का होगा पुलिस वेरीफिकेशन

सीओ कोतवाली ने पांच सदस्यीय टीम किया गठित

कार्यवाही से जिला अस्पताल के दलालों पर लगेगा लगाम

गोरखपुर। बीते दिनों जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल स्टोर संचालक के कर्मचारियों ने बसपा नेता को मार कर बुरी तरीके से घायल कर दिया था हालांकि कोतवाली पुलिस के संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया है । क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार तिवारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन के लिए पांच सदस्य टीम को गठित किया है यह टीम जिला अस्पताल के आसपास संचालित होने वाले मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का पूरा ब्यौरा नाम, पता, आधार कार्ड और मेडिकल स्टोर संचालक के दस्तावेजों की जांच करेगी।

क्षेत्राधिकारी ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल के आसपास संचालित मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा इसके लिए पांच सदस्य कमेटी गठित की गई है जो मेडिकल स्टोर पर जाकर जांच करेंगे कर्मचारियों की संख्या उनका नाम पता मोबाइल नंबर और पहचान पत्र दुकानदार और पुलिस दोनों के पास मौजूद रहेगा। एक रजिस्टर भी रखा जाएगा जिसमें कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इससे क्षेत्र में किसी तरीके का कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

ये है पूरा मामला

19 अगस्त को सहजुजपार जैतपुर खजनी निवासी सुशील कुमार भारती जो बसपा से सहजनवा विधानसभा अध्यक्ष है अपनी भांजी अंजलि का इलाज कराने जिला अस्पताल के न्यू आईपीडी में आए थे अंजनी को बुखार और प्लेटलेट्स की कमी के कारण भर्ती थी 19 अगस्त दिन मंगलवार को डॉक्टर ने उसे छुट्टी दे दी थी साथ ही उसे दवाइयां की एक पर्ची भी पकड़ा दी सुशील ने एक मेडिकल स्टोर से करीब ₹500 की दवा खरीदी और बगल के बेड पर भर्ती दूसरी मरीज के तीमारदार से संबंधित दुकान के बारे में बता दिया बस सुशील का इतना ही कसूर था मेडिकल स्टोर संचालक और उसके साथी वहां आ धमके और सुशील कुमार भारती को बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया सुशील का आरोप है कि उनसे ₹7000 भी छीन लिए गए। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली थाने और एसएसपी से भी की। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular