पुरानी पेंशन बहाली के लिये संकल्प लेंगे कर्मचारी शिक्षक संघ-राजा भरत अवस्थी

0
421

अवधनामा संवाददाता

कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में एक बैठक कैम्प कार्यालय राज्यकर में बैठक हुई जिसमें परिषद के संस्थापक विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय बी एन सिंह की पुण्यतिथि १८ मई को बीएसए सभागार गोविंदनगर में सायं ५ बजे मनाये जाने का निर्णय लिया गया। कर्नाटक के कार्मिक व उनके परिवार,रिश्तेदार व बुद्यजीवियों ने पुरानी पेंशन बहाली के वादे करने वाली कॉंग्रेस पार्टी को कुल मिले मतों में दो प्रतिशत वोट देकर सरकार बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है,हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक ऐसा राज्य बना जहाँ पुरानी पेंशन के मुद्दे ने सरकार बनाने बिगड़ने में एक अहम रोल अदा किया। परिषद केंद्र व राज्य सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए पुण्यतिथि में आगामी कार्यक्रम आंदोलन को जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए मंथन करेगी। प्रदेश स्तर पर सेवानिवृत्र व राजनीतिक दल के सदस्यों को परिषद से बाहर करने हेतु प्रदेश स्तर पर अभियान चलाने का भी निर्णय परिषद पुण्यतिथि के अवसर पर रणनीति तय करेगी। राज्य सरकार कोरोना काल का रोका गया मँहगाई भत्ता व सीसी ए अभी तक नहीं जारी करने पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया। नगरनिगम,नगर निकाय व नगर पंचायत के चुनाव में लगे अधिकारी,कर्मचारी व शिक्षकों ने जिस मेहनत व निष्पक्षता से निर्वाचन का कार्य संपन्न कराया,के लिए परिषद ने प्रशंसा की। बैठक में इंजीनियर ए एन द्विवेदी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव,मंत्री इंजीनियर कोमल सिंह, सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा,संघर्षसमितिचेयरमैन साहब सरताज ,संगठन मंत्री हरीश श्रीवास्तव,संयुक्त मंत्री अविनाश दीक्षित,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी आदि उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here