Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhउ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत कर्मचारीयो ने किया प्रदर्शन

उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत कर्मचारीयो ने किया प्रदर्शन

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में कार्यरत समस्त जिला मिशन प्रबन्धक, ब्लाक मिशन प्रबन्धक एवं कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा अपने वेतन वृद्धि सहित अनेक मांगों को लेकर विकास भवन के प्रवेश द्वार पर काली पट्टी बांधकर कार्य बहिस्कार करते हुए धरना प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा। धरने में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि 2015 से कर्मचारियों को 07 प्रतिशत वेतन वृद्धि देने का प्रावधान है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। 2015 से अब तक मंहगाई बहुत बढ़ गयी है। प्रदेश सरकार ने भी बच्चों की फीस में लगभग 10 प्रतिशत तक इजाफा किया है। कर्मचारियों को वेतन वृद्धि के साथ-साथ एरियर की भी लाभ देने, समस्त कर्मचारियों के 02 बच्चों हेतु शिक्षा भाता, लैपटाप भत्ता, मोबाइल भरता, आदि का लाभ देने कर्मचारियों को बीमा योजना व एच०आर० पॉलिसी का लाभ देने, ई०पी०एफ० का लाभ देने, बार-बार होने वाला स्थानान्तरण रोकने और विभाग में आउटसोसिंग व्यवस्था बंद करने की मांग की गयी। संगठन के जिला अध्यक्ष शशि शेखर सिंह ने बताया कि यह धरना प्रर्दशन जिले के समस्त विकास खण्ड में तैनात समस्त मिशन स्थफ द्वारा कार्य बहिष्कार कर रहे हैं वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश महामंत्री शान्तीशरण सिंह जी द्वारा मिशन स्टाफ का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि मिशन स्थफ की मांगे जायज इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष शशि शेखर सिंह, सच्चिदानन्द सिंह, योगेश पाण्डेय, प्रवीण राय, विवेकानन्द गौतम, शिवलाल यादव, राम फूल यादव, विजय सिंह, ममता कुमारी, महिमा भारती, सरोज देवी, प्रशान्त सिंह, विजय प्रकाश, निर्मल श्रीवास्तव, श्याम बिहारी प्रजापति, सलीम अब्बास आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular