अवधनामा संवाददाता
जिला महिला अस्पताल को मिला कायाल्कप अवार्ड
भारत सरकार से मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र
बांदा। कायाकल्प अवार्ड योजना में स्थान पाने के लिए जिला महिला अस्पताल के कर्मचारियों ने दिन-रात पूरे मनोयोग से कार्य किया। नतीजा रहा कि प्रदेश के 156 जिला चिकित्सालयों में महिला अस्पताल को तीसरा स्थान मिला। इसे कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा एनक्यूएएस प्रमाण पत्र भी महिला अस्पताल को मिला है। इसी के चलते बुधवार को शाम अस्पताल प्रशासन ने इन कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें सभी कर्मियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया और आभार जताया गया।
अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार के लिए शासन स्तर से कायाकल्प अवार्ड योजना का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में शासन की टीम द्वारा जिला अस्पताल का सर्वे किया गया था। विभिन्न बिन्दुओं पर अस्पताल की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का मिलान किया गया था। घोषणा हुई तो अस्पताल को भी बेहतर पाया गया। शासन ने बतौर पुरस्कार जिला अस्पताल को 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की। अस्पताल प्रशासन ने इस बेहतर व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने वालों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया।
अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. वीपी द्विवेदी ने कहा कि यह तभी संभव हुआ है, जब सभी स्वास्थ्यकर्मी एकजुट होकर पूरे लगन के साथ अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा जरूरतमंद रोगियों को सही इलाज व परामर्श देने में सकारात्मक भूमिका दिखी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पताल के बेहतर रख रखाव, हेल्थ एंड सैनिटेशन, मरीजों से बेहतर व सहयोगी व्यवहार आदि मानक का उत्तम दर्जा प्राप्त करने वाले संस्थान को हर साल कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है। उन्होंने अस्पताल में तैनात डाक्टर, नर्स, एएनएम सहित स्टाफ को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले चार वर्षों से जिला महिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड मिल रहा है। लेकिन इस साल सबसे बड़ी उपलब्धि है कि इसे प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय टीमों ने कई बार यहां आकर निर्धारित मानकों को परखा था। अस्पताल के भीतर व परिसर की साफ-सफाई, मरीजों की मिलने वाली सुविधाएं, टीकाकरण के सभी रजिस्टर की अद्यतन जांच के अलावा संस्थागत प्रसव कार्य को जांच में टीम ने बेहतर पाया था।। इसके साथ ही मरीजों की बैठने व रहने की व्यवस्था टीम के द्वारा जांच में सही पायी गयी थी। इस अवसर पर एसीएमओ डा. अनिल कुमार, सीएमएस डा. एसएन मिश्रा व डा. सुनीता सिंह, मंडलीय सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस तरन्नुम सिद्दीकी, जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस सत्येंद्र शुक्ला, अस्पताल प्रबंधक डा. प्रमोद, डा. चारू गौतम, डा. पीके पांडेय, डा. एचएन सिंह, डा. आदित्य मिश्रा, डा. संजीव कुमार, डा. सविता सिंह, संज्ञा देवी, सोनम नामदेव, शिवकांमत तिवारी, दीपक कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।