कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों की मनमानी से लोगों का जीना हुआ मुहाल

0
73

Employees of the executive organization made a living because of the arbitrariness of the people

अवधनामा संवाददाता

अत्यधिक उड़ रही मिट्टी व धूल से प्रतिष्ठाने हो रही बंद, लोगों के सामने खड़ी हुई रोजी-रोटी का बड़ा संकट

अतरौलिया / आजमगढ़ (Atraulia / Azamgarh)  दिलीप बिल्डकॉन के कर्मचारियों की मनमानी तथा ओवरलोडेड ट्रकों की वजह से दुकानदारों की हो रही फजीहत। बता दें कि इन दिनों गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कार्य तेजी से प्रगति पर है। इस कार्य में लगी कार्यदायी संस्था दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के कर्मचारियों की मनमानी से जहां लोगों का धूल में रहना मुश्किल हो रहा है वही ओवरलोड ट्रकों की वजह से दुकानदारों की भी फजीहत हो रही है। दुकानदार उड़ रही धूल मिट्टी की वजह से अपने प्रतिष्ठान बंद कर दे रहे हैं तो वही रोड के किनारे खोमचे और ठेले वाले दुकानदारों की भी काफी किरकिरी हो रही है। धूल इतनी ज्यादा उड़ रही है की खाने पीने की चीजें खराब हो जा रही हैं वहीं सड़क के किनारे स्थाई दुकानदार भी मिट्टी उड़ने की वजह से अपने प्रतिष्ठान बंद कर दे रहे हैं। जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का बडा संकट खड़ा हो रहा है।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण से जहां लोगों का के सामने रोजी रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल है और सप्ताह में  3 दिन  दुकानें बंद रखने का  आदेश  पारित हुआ है वही कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों की मनमानी से सड़कों पर ना तो पानी का छिड़काव समय से किया जाता है और ना ही धूल मिट्टी पर कोई लगाम लगाई जा रही । ओवरलोडेड डंफर सड़कों की दशा खराब कर रहे हैं तो वहीं शादी विवाह के सीजन में ओवरलोड ट्रकों की वजह से सड़कों पर आवागमन भी बाधित हो रहा है। कर्मचारियों की मनमानी इतनी है कि कभी पानी का छिड़काव किया जाता है तो कभी वह भी नहीं। धूल मिट्टी उड़ने की वजह से दुकानों पर मोटी परत जम रही है जिसकी वजह से दुकानों पर ग्राहक भी नहीं जाना चाहते। ट्रकों की ओवरलोडिंग की वजह से सड़कें जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो रही हैं, जिससे लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं और आवागमन भी बाधित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मिट्टी की ढुलाई रात दिन की जा रही है तो सड़कों पर कम से कम दो टाइम पानी का छिड़काव करना जरूरी है जोकि कर्मचारियों द्वारा समय से नहीं किया जाता। जिसे लेकर मीरपुर,चनैता, पटेल चौक ,नंदना ,मनियार पुर,माँझी पुर,बोधी पट्टी,समेत ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here