विद्युत विभाग के कर्मियों को दो माह से नहीं मिला वेतन

0
111

 

अवधनामा संवाददाता

निविदा-संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर शुरू किया प्रदर्शन
अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन भेजकर वेतन दिलाने की उठायी मांग

ललितपुर। विघुत विभाग पर अब निविदा व संविदा कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार को लेकर संकट के बादल कभी भी गिर सकते हैं। सोमवार को कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में कार्य बहिष्कार का ऐलान करते हुये प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अल्प वेतन में जीवन यापन न होने और आ रहीं समस्याओं से भी आलाधिकारियों को अवगत कराया।

जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा व महामंत्री विवेक  श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में कर्मचारियों ने एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियो ंने बताया कि निविदा/संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को कम वेतन पर काम करना पड रहा है। यह भी बताया कि पफरवरी व मार्च माह का वेतन अभी तक निर्गत नही किया गया है। बताया कि कर्मचारियों को अपने बच्चों को शिक्षित करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बताया कि अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण करने में भी भारी समस्यायें आ रहीं हैं। बताया कि 11 अप्रैल को भी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है। अब कर्मचारियों ने मानदेय दिलाये जाने के साथ ही अन्य समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए कार्य का बहिष्कार शुरू कर दिया है। ऐसे में विद्युत विभाग को भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अब निविदा/संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार समाप्त कराने के लिए दो माह का वेतन दिलाये जाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा, महामंत्री विवेक श्रीवास्तव, मुकेश यादव, कालूराम यादव, आदित्य त्यागी, पर्वत सिंह, राजकुमार शर्मा, आशीष कुमार, कुशाल कुमार रजक, राजाराम, खेमचंद्र, भूपेन्द्र, गौरव, रामू, अजय, हरीशंकर, बृषभान, फूलसिंह, ज्ञानचंद्र, कैलाश सेन, खिलान सिंह, धनीराम, गजेन्द्र, हरगोविन्द, सुनील, वीरेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र, दीपक, महेन्द्र कुमार, मनीष राय, आलोक कुमार सेन, वीर सिंह, संदीप विदुआ, आसिफ खान, गंगाराम, सुनील, मुलायम, अवनीश कुमार, अजय सिंह, छोटेलाल दुबे, कृष्णकांत, महेश, हरपाल, रामसेवक, गोलू, सुनील परिहार, अजुद्दीन, मुकेश विश्वकर्मा, सत्येन्द्र प्रताप, राहुल तिवारी के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here