सिद्धार्थनगर। आठवें वेतन आयोग का गठन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्मचारियों के पीड़ा को समझा इसके लिए कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।कुछ दिन पहले अपने मांगो को लेकर इफशेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री ने एक मांग पत्र लखनऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया था। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अनुरोध पर प्रधानमंत्री ने आयोग का गठन कर कर्मचारियों के पीड़ा को समझा इसके लिए देश के कर्मचारी आभार व्यक्त करते हैं।
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता के अध्यक्षता में आभार ज्ञापित करने करने वालो में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वाई0के0द्विवेदी, जिलामंत्री शिवाकांत पाण्डेय, दिनेश चन्द्र मिश्र, वाई0पी0 यादव, गोविंद ओझा, रंजनेश दूबे, संतोष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
Also read