Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurसपा की बैठक में हर बुथ पर मजबूत करने पर जोर

सपा की बैठक में हर बुथ पर मजबूत करने पर जोर

गोरखपुर । हर वूथ को लेकर सोमवार को सुगंधा मैरिज हॉल पर विधानसभा सहजनवां मे मासिक बैठक जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम की उपस्थिति में संपन्न हुई आने वाले विधानसभा चुनाव मे दल को मजबूत करने की तैयारी की गई । विधानसभा अध्यक्ष मनीष कमांडो ने  कहा की मतदाता सूची को वितरण कि गई है इसमें जो नाम गलत हो उसने चिन्हित करके हटवाने का काम किया जाए तथा नया नाम जुड़वा कर हर वूथ को मजबूत किया जाए।
 इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक यशपाल सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष गिरीश यादव प्रदेश सचिव मुरारी मौर्या वीरेंद्र यादव अखिलेश यादव महिला जिला अध्यक्ष अनारकली मौर्या ज्योति यादव मास्टर दुर्गेश गौतम राजेन्द्र जिला पंचायत सदस्य रामप्रताप  सोनू जायसवाल सुशील विश्वकर्मा प्रदिप यादव ताज मोहम्मद मजनू पूजा निषाद माया देवी नीमा देवी लीलावती देवी सरोज देवी ममता देवी करीना निषाद सुनीता देवी राधीका देवी बाबूराम विश्वकर्मा मोहम्मद मिराज खान जयप्रकाश यादव मो०अली अन्य लोग उपस्थित रहे हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular