समन्वय बैठक में समस्याओं के निस्तारण पर जोर

0
117

 

अवधनामा संवाददाता

राजस्व व पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक
कुशीनगर। जनपद के कसया तहसील प्रशासन व क्षेत्र के सभी पांच थानों के  थानाध्यक्षो की  समन्वय बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में अतिक्रमण, शांति भंग, आबादी व भूमि विवाद के मामलों में आपसी समन्वय बनाकर जन सामान्य को त्वरित राहत देने के लिए कार्ययोजना बनाई गई।
उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शांति भंग व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए धारा 151,107,116 के आरोपियों को एसडीएम न्यायालय में विवाद के सम्बंध में विस्तृत आख्या के साथ प्रस्तुत करने के बिंदु पर चर्चा की गई। एसडीएम ने नगरीय क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण के मामले में पुलिस से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस  व बीट कांस्टेबल सड़क व पटरी पर अतिक्रमण न होने दें, जिससे आवागमन निर्बाध गति से संचालित रहे। बैठक में भूमि व आबादी क्षेत्र में विवाद के मामलों में पुलिस के समय से न पहुंचने के कारण निस्तारण में देरी की बात उठी। एसडीएम ने कहा कि बहुत मामले इस प्रकृति के होते हैं कि उनका तत्काल समाधान हो सकता है। उन्होंने मामलों के निस्तारण में जनसहभागिता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा  कि मामलों में सभ्रांत लोगों को जोड़कर भी राजस्व व पुलिस कर्मी बेहतर परिणाम दे सकते हैं। पुलिस अधिकारियों ने समाधान दिवस में अन्य विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया तो एसडीएम ने सभी को कड़ा पत्र लिखकर उपस्थिति सुनिश्चित करवाने की बात कही। बैठक में थानाध्यक्ष कसया डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी, पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह सहित तुर्कपट्टी, कुबेरस्थान व रामकोला के थानाध्यक्ष उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here