राष्ट्रीय सैक्षिक महासंघ की बैठक में लिया गया निर्णय
महोबा । राष्ट्रीय सैक्षिक महासंघ जिला कार्यकारिणीं की रविवार को शिशु शिक्षा निकेतन खंगा बाजार महोबा में एक बैठक कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मुकेश श्रीवास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय सैक्षिक महासंघ ने आहवान किया कि सभी शिक्षक के सुधार के लिए अपने विद्यालयों को माॅडल स्कूल के रूप में विकसित करें।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन में अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया है। तथा एक जन अभियान चलाने की योजना बनाई है। इस अभियान के तहत अभिभावकों को अपने अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होने कहा कि शिक्षकों के चयन वेतन मान सीसीएल, मेडिकल, अवकाश,वरीयता के क्रम में पास कराने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
बैठक में निपुण लक्ष्य एंव अपार आईडी शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए शिक्षकों से आहवान किया गया। बैठक में प्रस्ताव पारित किया कि अधिकारी निरीक्षण सकारात्मक एंव रचनात्मक तरीके से करें। जिससे शिक्षक अपनी पूरी ताकत से शिक्षा के प्रति सर्मपित हो सके। इस मौके पर जितेंद्र कुमार राठौर, विष्णु कुमार,सुनील गुप्ता, भजन लाल, सीएल प्रजापति, सुनील यादव, मनीलाल, संतोष यादव, उर्मिला शक्य सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
Also read