अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रमेश चन्द्रा ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों ने जो उन्हें सम्मान दिया है, उसके सदैव ऋण रहेंगे और भविष्य में आपसी सामजन्स्य अवश्य बना कर रखेंगे।
सीएमएस डॉ.रमेश चन्द्रा आज जिला चिकित्सालय स्थित लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित विदायी समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण के अपर निदेशक डॉ. बृजेश राठौर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में राजकीय सेवा करना चुनौती पूर्ण कार्य है। राजकीय सेवा में लापरवाही करना विकास में सबसे बड़ी बाधा है। इससे जनहित के कार्य प्रभावित होते है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने राजकीय कार्य शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता से पूर्ण करने चाहिए। इससे पूर्व डॉ.रमेश चन्द्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० संजीव मांगलिक ने सीएमएस डॉ.रमेश चन्द्रा व वरिष्ठ लैब टैक्नीशियन जेपी चाहर को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदायी दी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक, डॉ.एसएस, देव कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, शशि सैनी आदि ने सेवानिवृत्त होने वालो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समारोह का संचालन करते हुए यूपी मैडिकल एसोसिएशन के जिला मंत्री शशि कुमार सैनी ने डॉ.रमेश चन्द्रा एवं जेपी चाहर के सम्मान में विदाई अभिनन्दन पत्र पढ़कर उनके कार्यकाल पर प्रकाश डाला। अभिनन्दन समारोह में यूपी मेडिकल एसोसिएशन के देवकुमार ने कहा कि प्रमुख अधीक्षक डॉ० रमेश चन्द्रा एवं जेपी चाहर ने जनपद सहारनपुर मे रहते हुए जिस सेवा भाव से रोगियों की सेवा की है उससे चिकित्सा सेवाओं को महत्वपूर्ण बल मिला है। इस अवसर पर पब्लिक हैल्थ मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव कुमार, शक्ति सैनी, डाँ.योगेश अग्रवाल, डॉ.सुधा कुमारी, डा.मुन्शीराम, डॉ.धर्मराज, मीनाक्षी, श्रीमती मनोरमा गोपाल, डॉ.सत्यप्रकाश, मनीष पाण्डेय, विकास तिवारी, डॉ.अनुज कुमार, डॉ.अभ्युदय सिंह, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.भारती चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार सिंह, विनीत यादव, अनुज गौतम, राजकुमार जुनैद आदि ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ.बृजेश राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजीव मांगलिक ने प्रमुख अधीक्षक रमेशचन्द्र एवं जेपी चाहर को अभिनन्दन पत्र एवं प्रतीक चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया।