Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeचोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत को दी गई भावभीनी विदाई।

चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत को दी गई भावभीनी विदाई।

अवधनामा संवाददाता

चोपन/ सोनभद्र  रविवार को थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत का थाना प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर के रूप में तबादला होने पर विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया जहां चोपन के संभ्रांत लोग व पत्रकार बंधु मौजूद रहे वहीं सभी लोगों ने लक्ष्मण पर्वत को फूलो की माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चोपन चेयरमैन उस्मान अली ने कहा कि लक्ष्मण पर्वत जी की जितनी भी तारीफ की जाये कम है आपने चोपन थाना क्षेत्र में एक अलग पहचान बना कर लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है उसे कभी भी भूलाया नहीं जा सकता समाज के हर वर्ग को साथ लेकर निर्विवाद रूप से थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखा जिससे हमेशा लोगों के दिलों में राज करेंगे वही आपका कार्यकाल सराहनीय रहा आपने पुलिस और जनता के बीच में एक अलग छाप बना रखी है जिसे हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर सुनील तिवारी, रामनरायण पाण्डेय, सत्येन्द्र उर्फ गुड्डू मिश्रा, सुरेन्द्र चौबे, मनोज चौबे,लवकुश भारती, सत्येंद्र सिंह, सद्दाम कुरैशी, विनीत शर्मा, अरविंद दुबे, कामेश्वर विश्वकर्मा ,आमिल बेग, अर्जुन मौर्य सहित थाना के समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहे। वहीं नये थाना प्रभारी निरीक्षक के रूप में विश्वनाथ प्रताप सिंह ने अपना कार्य भार ग्रहण किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular