अवधनामा संवाददाता
टड़ियावां हरदोई – रविवार दिन ब्लॉक संसाधन केंद्र टड़ियावां सभागार में शिक्षा विभाग अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले राष्ट्रीय स्तर से पुरुकृत व सम्मानित खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 सत्यप्रकाश यादव के गैर जनपद स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुबह 09:00 बजे से ही टड़ियावां ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक,शिक्षामित्र व अनुदेशक साथियों ने मिलकर भावुकता के साथ अपने प्रिय खंड शिक्षा अधिकारी को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर विभिन्न साथियों ने बीईओ श्री यादव के साथ बिताये अपने सुखद पलों को याद करते हुए अपने संस्मरण सुनाये,इसके अलावा डा0सत्यप्रकाश यादव द्वारा कोविड में दिवंगत शिक्षक स्व.जितेन्द्र सिंह राणा व स्व राजीव मिश्रा की याद में बनाये गये स्मृति वाटिका का अनावरण भी किया गया। एआरपी विवेक गुप्ता ने बताया कि पहली बार किसी बीईओ ने बच्चों व शिक्षकों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए बेसिक शिक्षा में बहुत सारे बदलाव करके दिखाए, बीईओ श्री यादव टड़ियावां बीआरसी परिसर व भवन के साथ साथ ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों की सूरत को बदलने का कार्य किया है। मंच का संचालन शिक्षक मनीष मिश्रा ने किया जिसमें अपने संस्मरण व्यक्त किये गये व कार्यों का बखान किया।वरिष्ठ शिक्षक अवधेश सिंह ने उन्हें साल ओढ़ाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही कहा कि शिक्षकों का दिल जीतकर किस प्रकार कार्य कराया जा सकता है,इसकी मिसाल बीईओ टड़ियावां डॉ एसपी यादव ने करके दिखाई। विदाई के दौरान शिक्षकों ने बीईओ के प्रति प्यार का इजहार करते हुए फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया और विदाई के अंतिम पल में उन्हें बीआरसी सभागार से ब्लॉक गेट तक छोड़ा इस दौरान शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बीईओ पर पुष्प वर्षा कर विदाई दी। इस मौके पर अनीता देवी प्रधानाध्यापिका बांधा,सरिता,सुशील कुमार, भानुप्रताप सिंह,प्रमोद कुमार भेलखेड़ा,परमानन्द त्रिवेदी, महावीर,विनीत कोहली,अंकुर सिंह,अखिलेश गुप्ता,मंजेश अवस्थी,बीना वर्मा,अभिषेक मिश्रा,अवनीश तिवारी,रामकिंकर वाजपेयी,अनंतराम पांडेय,अशोक राठौर,पत्रकार इस्लाम हाशमी आदि साथी उपस्थित रहे, जिसमे नुपुर गुप्ता प्रा.वि.जगन्नाथपुर ने बीईओ के पूरे 4 वर्ष के कार्यकाल का वीडियो बनाकर प्रोजेक्टर द्वारा प्रस्तुतीकरण किया,साथ ही सभी ने उनसे पुनः हरदोई वापस आने की अपील की और अपना मार्गदर्शन व आशीर्वाद बनाये रखने का अनुरोध किया।
Also read