Wednesday, August 6, 2025
spot_img
HomeInternationalनिर्दोष लोगों की हत्या पर इमैनुएल मैक्रों चिंतित

निर्दोष लोगों की हत्या पर इमैनुएल मैक्रों चिंतित

पेरिस। इजरायली सेना लगातार गाजा में सैन्य कार्रवाई कर रही है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आईडीएफ गाजा के हर हिस्सों में हमास के खिलाफ लड़ रहे हैं। वहीं, अमेरिका, फ्रांस सहित कई पश्चिमी देश इजरायल पर युद्धविराम लगाने का दबाव बना रहे हैं।

युद्ध के बीच गाजा में फंसे निर्दोष फलस्तीनी नागरिकों पर हो रहे अत्याचार से पूरी दुनिया चिंतित है। इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इजरायल को सलाह देते हुए कहा कि आतंकवाद से लड़ने का यह मतलब नहीं कि गाजा को पूरी तहर नेस्तनाबूद कर दिया जाए।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का यह मतलब नहीं कि निर्दोष लोगों पर हमले किए जाएं। जानकारी के मुताबिक, इजरायल द्वारा शुरू किए गए सैन्य कार्रवाई में अब तक 20,000 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।

गाजा में युद्धविराम के लिए चल रही वार्ता में पहली बार हमास नेता इस्माइल हानिया का सीधा दखल हुआ है। पता चला है कि एक महीने से मिस्र में मौजूद हानिया वहां के अधिकारियों को अपने नजरिये से अवगत करा रहा है और उसके इशारे पर ही इजरायल के साथ वार्ता की जा रही है।

इजरायली वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने मंगलवार-बुधवार को गाजा पट्टी में हमास के 300 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है। सेना ने बताया है कि इन हमलों में दर्जनों हमास आतंकी मारे गए हैं और उनके हथियार नष्ट हुए हैं।

इजरायली सेना ने जिन स्थानों को निशाना बनाया उनमें दक्षिण का खान यूनिस शहर प्रमुख है। हमले में हमास के प्रभाव वाले इलाके खान यूनिस में हमास का क्षेत्रीय मुख्यालय और शस्त्रागार नष्ट हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular