बम की धमकी के बाद इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, रायपुर पुलिस ने एक यात्री को हिरासत में लिया

0
72

Indigo plane emergency landing इंडिगो के विमान में बम की धमकी के बाद उसकी रायपुर में आपात लैंडिंग की गई है। पुलिस ने बताया कि विमान में बम की धमकी के बाद गुरुवार सुबह 187 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ फ्लाइट की रायपुर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। हवाई अड्डे के अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद विमान को लैंड करवाया गया था।

नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की धमकी के बाद फ्लाइट की रायपुर में आपात लैंडिंग की गई है। अधिकारियों को मिली धमकी के बाद ये एक्शन लिया गया।

187 यात्री थे सवार

पुलिस ने बताया कि विमान में बम की धमकी के बाद गुरुवार सुबह 187 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ फ्लाइट की रायपुर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। 

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि हवाई अड्डे के अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद विमान को लैंड करवाया गया था।

एक यात्री को हिरासत में लिया गया

रायपुर पुलिस ने मामले में एक यात्री को हिरासत में लिया है। एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है। नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान को आज बम की धमकी के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here