Thursday, May 22, 2025
spot_img
HomeFoodडिज्ऩी डिलिशियस’ पर शेफ विक्की रतनानी के साथ कलनरी दुनिया के मजेदार,...

डिज्ऩी डिलिशियस’ पर शेफ विक्की रतनानी के साथ कलनरी दुनिया के मजेदार, सेहतमंद और स्वादिष्ट पकवानों को बनाने के सफर पर चलें

पेश है पारंपरिक कुकिंग में फ्रेश, हेल्दी और मजेदार ट्विस्ट, ‘डिज्ऩी डिलिशियस’ में विक्की रतनानी के साथ 10 साल के सुवि, अलग-अलग तरह की रेसिपीज दिखाएंगे
आलू की सब्जी के साथ बना फ्रेंच टोस्ट। हेल्दी और स्वादिष्ट बीटरूट के साथ बने टार्ट और गाजर का हलवा। मल्टीग्रेन रोटी से बने टैकोज! ‘डिज्ऩी डिलिशियस’ पारंपरिक कुकिंग में मजेदार और हेल्दी ट्विस्ट लेकर आ रहा है। यह नई सीरीज 30 सितंबर को डिज्ऩी इंडिया यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हो रही है। इस सीरीज में जाने-माने और सेलिब्रिटी शेफ विक्की रतनानी नजर आयेंगे और उनके साथ होंगे चाइल्ड एक्टर सुवि; ये दोनों हर शुक्रवार को एक नए एपिसोड के साथ आपके सामने आएंगे।
खाने के शौकीन शेफ-विक्की द्वारा खासतौर से डिजाइन किए गए आईकिया किचन के सेट पर बनी 10 एपिसोड की इस सीरीज में विक्की के नये पड़ोसी सुवि कुछ नए और अलग हटकर खाने की फरमाइश लेकर आए हैं। बाकी बच्चों की तरह ही सुवि को भी हमेशा अलग-अलग, मजेदार और हर दिन के खाने में नयेपन की तलाश रहती हैं। लेकिन शेफ विक्की को अपने इस नन्हे पड़ोसी के खाने की हर फरमाइश को खुशी-खुशी पूरा करने के लिए तैयार हैं। इनकी मजेदार दोस्ती के बीच, यह शो दर्शकों को आईकिया के किचन प्रोडक्ट्स की विशाल श्रृंखला से रूबरू कराएगा। यह कमाल की जोड़ी इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सबसे स्वादिष्ट, लाजवाब और बेहद ही पौष्टिक डिशेज तैयार करने के लिये मिक्स, ग्रिल, रोस्ट, सिमर और बेक करने में कर रही है। ये डिशेज बच्चे और बड़े दोनों को ही पसंद आएंगी!
इस सीरीज के बारे में, शेफ विक्की रतनानी कहते हैं, “हर व्यक्ति सेहतमंद खाना चाहता है, लेकिन यंग परिवारों की एक आम धारणा है कि आपके लिये जो खाना सेहतमंद है, उनमें स्वाद नहीं होता। वे बोरिंग लगते हैं और आकर्षक नहीं होते। ‘डिज्ऩी डिलिशियस’ के साथ हर दिन के खाने में एक हेल्दी और स्वादिष्ट ट्विस्ट को शामिल करने और मुंह में पानी ला देने वाले डिशेज तैयार करने का आइडिया था। ये पकवान ऐसे होंगे जोकि हर परिवार के  बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी लोगों को पसंद आएंगे।”
इस सीरीज का प्रीमियर यूट्यूब और सोशल मीडिया पेज – फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होगा, जिसके अभी 9+ मिलियन फॉलोअर्स हैं। हर एपिसोड लगभग 5-6 मिनट का होगा – इन्‍हें डिजिटल दर्शकों और दर्शक की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है। दर्शक हर शुक्रवार को एक नई रेसिपी देख सकते हैं।
देखिए, डिज्ऩी डिलिशियस, हर शुक्रवार- 30 सितंबर, 2022 से, डिज्ऩी इंडिया यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular