अवधनामा संवाददाता
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला प्रतिनिधि मण्डल
ललितपुर। (Lalitpur) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने अवगत कराया गया कि कार्यालय में लम्बे समय से चयन वेतन की पत्रावलियां पड़ी हई हैं और कई बार माँग के बाबजूद भी अब तक उक्त पत्रावलियों का निस्तारण नहीं हुआ। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने माह जून के प्रथम सप्ताह में इनके निस्तारण का आश्वासन दिया। समय पर नियमित वेतन आहरित करने की समस्या के संबंध में अवगत कराने पर दोनो अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस माह वेतन जून के प्रथम सप्ताह में ही अध्यापकों के खाते में प्रेषित कर दी जाएगी। नवनियुक्त शिक्षकों (69000 भर्ती) के वेतन के संबंध में पूछे गए सबाल पर बीएसए ने अवगत कराया कि उनके द्वारा ऑनलाइन वेरिफिकेशन के उपरांत सूची वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में प्रेषित कर दी गई है। जिसके संबंध में उनके द्वारा वेतन आहरण की कार्रवाही की जा रही है। लेखाधिकारी से नव नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन के संबंध में चर्चा पर प्रान नंबर आवंटन का मुद्दा आने पर बिना प्रान आवंटन के ही वेतन निर्गत कराने की बात की। इसके अलावा संगठन ने ऐसे नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन की समस्या उठाई जिन के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण नवनियुक्त शिक्षकों में हताशा उत्पन्न हो रही है। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया कि जितने ऐसे मामले हैं जिनके ऑनलाइन सत्यापन नहीं हो पा रहे हैं उन शिक्षकों के आफ लाइन सत्यापन हेतु प्रयास करेंगे और माह जून की वेतन दिलायी जायेगी।
उन्होंने शिक्षकों के अकारण निलम्बन पर चर्चा की जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जाँच रिपोर्ट आने पर उनकी बहाली का आश्वासन दिया।इसके अतिरिक्त संगठन द्वारा कार्यालय में लंबे समय से लम्बित जांचों को शीघ्र पूर्ण कर सम्बन्धित से स्पष्टीकरण जारी कर कार्यवाही की मांग की जिस पर उन्होंने शीघ्र ही कार्यवाही का भरोशा दिया। ।प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया, जिला मंत्री अरुण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी संतोष रजक, हेमंत तिवारी, ब्लॉक बिरधा के अध्यक्ष मनोज कुमार झा, ब्लॉक मन्त्री जखौरा आलोक स्वामी एवं सुरेंद्र पटेरिया आदि उपस्थित रहे।