पात्र व्यक्तियों को त्वरित योजना का लाभ दिया जाय — प्रभारी मंत्री

0
18
महराजगंज। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर संतोष व्यक्त करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। आवास योजनाओं में प्रगति
मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्य के लगभग सभी आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है। साथ ही 67 मुसहर परिवारों को योजना में शामिल कर उनका आवास निर्माण सुनिश्चित किया गया है। मंत्री ने पात्र व्यक्तियों को पूरी पारदर्शिता से आवास योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
——– —— ———-
*स्वच्छ भारत मिशन और कृषि क्षेत्र में निर्देश*
स्वच्छ भारत मिशन फेज-II के तहत सामुदायिक शौचालयों की नियमित देखरेख और प्रकाश-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कृषि क्षेत्र में उन्होंने किसान पंजीकरण में तेजी लाने और श्री अन्न की खेती के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रेरित करने का भी आह्वान किया।स्वास्थ्य और पर्यावरण पर जोर
स्वास्थ्य और आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने औषधीय पौधों के रोपण और आयुष चिकित्सालयों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएफओ को अवैध पेड़ कटान पर कठोर कार्रवाई के साथ संवेदनशीलता बरतने की सलाह दी।
——- —————-
*कानून व्यवस्था और यातायात सुरक्षा*
मंत्री ने साइबर अपराध और डिजिटल धोखाधड़ी के प्रति सजगता बढ़ाने और पुलिस को महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here