उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुशीनगर के ग्यारह शिक्षक राजधानी में हुए सम्मानित

0
202

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक जिनके विद्यालय से 5 से अधिक छात्रों का चयन इसमें हुआ, उन शिक्षकों को 29 अक्टूबर को लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में आयोजित हुए समारोह में अजय कुमार सिंह उपनिदेशक/प्राचार्य डायट लखनऊ एवं भगवती सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा कुशीनगर जिले से 11 शिक्षकों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला स्तर पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के नोडल सत्यजीत द्विवेदी एवं सुनील सिंह के विशेष प्रयास से जिले में कुल 254 सीटों के सापेक्ष 251 सीटों पर बच्चों ने सफलता पाई। इन सभी छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक ₹12000 प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सम्मानित होने वाले शिक्षक में जिला नोडल शिक्षक सत्यजीत द्विवेदी एवं सुनील सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर दुदही से अरविंद दुबे, कंपोजिट विद्यालय मदनपुर सुकरौली खड्डा से विनय कुमार सिंह, कंपोजिट विद्यालय फर्द मुंडेरा मोतिचक से रामवीर सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुर बुजुर्ग पडरौना से बृजकिशोर कुमार, कंपोजिट विद्यालय दुर्गवलिया पडरौना से दीपक कुमार, कंपोजिट विद्यालय सुमही संत पट्टी सेवरही से रामू कुमार मद्धेशिया, कम्पोजिट विद्यालय बसडीला पांडे तमकुही से कृष्ण गोपाल चतुर्वेदी, उच्च प्राथमिक विद्यालय असना मोतीचक से पंकज कुमार श्रीवास्तव, कंपोजिट विद्यालय भटवलिया बनकट रामकोला से सूर्य प्रताप शामिल रहे। इसमे सर्वाधिक चयन कम्पोजिट विद्यालय दुर्गवलिया तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर से 10-10 छात्रों का हुआ है। सभी शिक्षको को डीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ गुंजन द्विवेदी और बीएसए रामजियावन मौर्य एवं सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here