इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों ने मनाया अधिकारिता दिवस।

0
21
इलेक्ट्रो होम्योपैथी द्वारा असाध्य रोगों को खत्म करेंगे- डॉ० गणेश सिंह।
हमीरपुर। अधिकारिता दिवस का कार्यक्रम का प्रारंभ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के आविष्कारक डॉ काउंट सीजर मैटी को स्मरण कर एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बुंदेलखंड प्रभारी डॉ नरेंद्र भूषण निगम ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों को प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी विधा से चिकित्सा व्यवसाय करने का पूर्ण अधिकार है। यह अधिकार उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा अनुभाग-6 द्वारा दिनांक 04 जनवरी 2012 को बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसन उ०प्र० के नाम शासनादेश जारी कर प्रदान किया गया था। इसी अवसर को मनाने के लिये प्रति वर्ष इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों द्वारा यह दिन अधिकारिता दिवस के रूप में मनाये जाने की परम्परा आज भी है। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथी के लिये जारी आदेश का क्रियान्वयन व अनुपालन राज्य सरकारों द्वारा प्रभावी ढंग से किया जाये व अन्य मान्यता प्राप्त चिकित्सा पद्वितियों की भांति इस अधिकार प्राप्त चिकित्सा पद्वित को वह सारी सुविधायें उपलब्ध करायी जायें जो अभी तक प्राप्त नही है। भारत सरकार भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी से चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान हेतु 21 जून 2011 को आदेश जारी किया था। कार्यक्रम का प्रारम्भ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के आविष्कारक डॉ० काउण्ट सीजर मैटी को स्मरण कर किया गया। इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जिला प्रभारी डॉ० गणेश सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी द्वारा असाध्य रोगों को खत्म करेंगे। आज का दिन हम सबके लिये गौरव का दिन है। उ०प्र० शासन ने शासनादेश जारी कर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के क्षेत्र में कार्य करने के लिये सारी बाधायें दूर करते हुये अधिकार प्रदान किया था। अब आवश्यकता है कि हम अपने अधिकारों को समझें और पूर्ण रूपेण अधिकार के साथ कार्य करते हुये जनता की सेवा करें व जन स्वास्थ्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। अब समय आ गया है कि हम अपनी क्षमता का परिचय दें और विधि सम्मत ढंग से व्यवस्थित होकर कार्य करें। अविलंब पंजीकरण करा लें। क्योंकि सरकार ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों के क्रियान्वयन के लिए शासनादेश संख्या रिट 93/पांच _6_2018 रिट 78(2017 दिनांक 14 सितंबर 2018 जारी किया है। डॉ मानसी ने अधिकारिता दिवस के अवसर में  कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी  चिकित्सक 4 जनवरी से 11 जनवरी तक अधिकारिता सप्ताह मानते हुए जनता के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर अपनी पहचान भी कर सकते है।
डॉ० निगम ने चिकित्सकों का आवाहन किया ऐसे लोग जो अपनी पद्धति के अतिरिक्त अन्य कोई पद्धति अपनाते है तो उन्हें तत्काल अपने में सुधार कर लेना चाहिये जब आपके पास पूरे अधिकार है तो उनका पूर्ण उपयोग करें तथा कभी भी अपने आपको किसी से कमतर न समझें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जिला प्रभारी ईएच डॉ० गणेश सिंह “विद्यार्थी” ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी क्षमता का परिचय दें और विधि सम्मत ढंग से व्यवस्थित होकर कार्य करें। अविलम्ब पंजीकरण करा लें। क्योंकि सरकार ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों के पंजीयन के क्रियान्वयन के लिये शासनादेश संख्या रिट 93 / पांच-6-2018 रिट 78 /2017 दिनांक 14 सितम्बर 2018 जारी किया है। डॉ मानसी ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक 4 जनवरी से 11 जनवरी तक अधिकारिता सप्ताह मानते हुए जनता के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर अपनी पहचान बना सकते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ० मेहेर मधुर निगम, डॉ नम्रता, डॉ कंचन गुप्ता, डॉ रजनीश, डॉ० सुनीता, डॉ शफी अहमद आदि  उपस्थित हुए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here