अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बिजली कर्मचारी संघ व संगठनों ने पहले चरण के दूसरे दिन भी पाली छोड़कर अन्य आंदोलनकारियों विद्युत कर्मचारियों अवर अभियंताओं एवं अभियंताओं ने मुख्य अभियंता के सिधारी कार्यालय के प्रांगण में विराट सभा निखिल शेखर सिंह के अध्यक्षता में तथा प्रभु नारायण पांडे प्रेमी के संचालन में किया गया स सभा में ऊर्जा विभाग के शीर्ष प्रबंधन पर स्वेच्छाचारी दंडर्नात्मक होने का आरोप लगाते हुए चेयरमैन को हटाकर जांच कराने की मांग की गई तथा अपने मुख्य मांगो पूर्व की भांति 17 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की गई तथा चेतावनी दी गई अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा स जिसके कारण विद्युत आपूर्ति पर भी असर पड़ सकता है । सभा को मुनव्वर अली राज नारायण सिंह धर्माे राम यादव इंजीनियर संदीप प्रजापति इंजीनियर धीरज पटेल इंजीनियर मनोज कुमार इंजीनियर अरविंद कुमार सिंह इंजीनियर गोपाल सिंह इंजीनियर रामपाल सिंह यादव काशीनाथ गुप्ता अखिलेश नीरज त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया ।