राजकीय नलकूप पर लगा विद्युत ट्रांसफार्मर

0
155

अवधनामा संवाददाता

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ के नया डेरा में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 116 पिछले तीन माह से खराब पड़ा हुआ है लेकिन,जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।एक ओर अन्नदाता दैवीय आपदा की वजह से तथा दूसरी ओर अन्नदाता प्रशासन की कारगुजारियों के चलते आँसु बहा रहा है।एक ओर जहां सरकार की ओर से किसानों की आय दुगनी करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं लेकिन सरकार के ही नुमाइंदे इस तरह के कार्यक्रमों में पलीता लगने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।खप्टिहा कलाँ में किसानों के लिए पूर्व की सरकारों के द्वारा कई राजकीय नलकूप लगवाए गए हैं जो कि किसानों के लिए वरदान जैसे हैं। लेकिन राजकीय नलकूप संख्या 116 में पिछले 3 माह से विधुत ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है।जिसकी शिकायत अन्नदाता ने नलकूप ऑपरेटर अश्वनी कुमार द्विवेदी से किया था।जिस पर नलकूप ऑपरेटर ने एक नवंबर को कालेश्वर पावर हाउस में जाकर लिखित रूप से किया था।लेकिन तब से अब तक खराब पड़े हुए ट्रांसफार्मर को बदलना तो दूर की बात है अभी तक बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने आकर देखा भी नही है।राजकीय नलकूप में लगा हुआ ट्रांसफार्मर बदला न जाने की वजह से अन्नदाता परेशान है क्योंकि यदि समय रहते ट्रांसफार्मर न बदला गया तो किसानों के खेतों में पलेवा न हुआ तो वे लोग अपने खेत नही बो पाएंगे जिससे उनको भारी नुकसान होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here