Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeबिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई उपभोक्ताओं में रोष

बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई उपभोक्ताओं में रोष

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। बिजली आपूर्ति के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। डुमरियागंज क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी से उतर गई है ।उमस भरी गर्मी में दावे फेल साबित होने लगे हैं करीब पन्द्रह दिनों से प्रतिदिन दोपहर में आपूर्ति बाधित हो जाती है रात काफी समय के बाद जब आती है तो आंख मिचौली खेलती है जिससे क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।

डुमरियागंज क्षेत्र के बैदोला, रीवा, तिलगडिया, खानतारा आदि स्थानों पर स्थित विद्युत उप केन्द्र से संबंधित गांवों व नगरीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था इन दिनों बदतर हो गई है जिसके चलते मौजूदा समय में पड़ रही गर्मी से जहाँ बड़े बुजुर्गों परेशान है वहीं छोटे छोटे बच्चे गर्मी से बिलख रहे है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जरूरत के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है अघोषित बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है आपूर्ति के दौरान दर्जनों बार बिजली आती जाती है मामूली फाल्ट ठीक होने में काफ़ी समय लगा दिया जाता है इसका कारण ये है कि लाइन मैनो के पास सामान न होना। इस सम्बन्ध में एक्ससीएन का कहना है लोकल फाल्ट की वजह से कभी-कभी बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो जाती है लेकिन त्वारित रूप से फाल्ट को ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular